Friday 13 January 2012


क्रमांकः-रा.स.क.सं/प्रे.वि./2011-12            दिनांक 13.01.2012
प्रेस विज्ञप्ति
सचिवालय में लागू होने वाले बायोमीट्रिक उपस्थिति सिस्टम के संबंध में
जयपुर, 13 जनवरी। सचिवालय में लागू होने वाले बायोमीट्रिक उपस्थिति सिस्टम के संबंध में सचिवालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की आपात बैठक अपरान्ह 3.00 बजे रखी गई। कार्यकारिणी की बैठक में अधिकांश पदाधिकारियों द्वारा बायोमीट्रिक मशीन को लेकर विरोध दर्ज कराया गया तथा सभी संगठनों एवं पूर्व अध्यक्षों को साथ लेते हुए व्यूहरचना रचने पर सहमति दी गई। पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में तत्काल विरोध दर्ज कराने पर फैसला लिया गया।
     श्री रामस्वरूप विश्नोई अध्यक्ष सचिवालय कर्मचारी संघ ने बताया कि सरकार को संघ के प्रतिनिधियों से संवाद बनाते हुए संगठनों को विश्वास में लेकर व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर किया जाना चाहिये था परन्तु प्रशासन द्वारा ऎसा नहीं किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि सचिवालय की कार्यप्रणाली ऎसी है जहा कर्मचारी 8.00 घण्टे की बजाय 12-12 घण्टे काम करता है लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विश्वास में नहीं लिया, जिससे अधिकांश लोग पेशोपेश की स्थिति में है । 
सादर।
(राजेश सिंह यादव)
संयुक्त महामंत्री एवं प्रवक्ता
मोबाईल नं. 94140 65728
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान सम्पादक महोदय
------------------------

No comments:

Post a Comment