Monday 17 October 2011

मिशन 72 के कार्यक्रम को दिया समर्थन

क्रमांकः-रा.स.क.सं/प्रे.वि./2011-12/              दिनांक  17.10.2011

प्रेस विज्ञप्ति

मिशन 72 के कार्यक्रम को दिया समर्थन

      जयपुर, 17 अक्टूबर। राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामस्वरूप विश्नोई के नेतृत्व में सैंकडों सचिवालय कर्मियों द्वारा मिशन-72 के आक्रोश दिवस कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया। मिशन-72 द्वारा आज सचिवालय के पिछले गेट पर माननीय न्यायालय के निर्णयों की पालना किये जाने के समर्थन में दोपहर में आक्रोश दिवस मनाये जाने का आह्वान किया गया था। लंच समय के दौरान विश्नोई के नेतृत्व में कर्मचारी सचिवालय परिसर में एकत्रित हुए तथा मौन जुलूस के रूप में सचिवालय के पिछले गेट पर पहुॅचे और माननीय न्यायालय के निर्णय को लागू करने की मांग की।

(मनोज कुमार मित्तल)
मंत्री
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान सम्पादक महोदय
-------------------------

Thursday 13 October 2011

मुख्यमंत्री ने दिया सचिवालय कर्मियों को दीपावली का तोहफा - सचिवालय कर्मियों की स्पेशल-पे हुई दोगुनी - सचिवालय कर्मियों में हर्ष की लहर, संघ ने जताया राज्य सरकार का आभार - 13.10.2011

क्रमांकः-रा.स.क.सं/प्रे.वि./2011-12/                             दिनांक 13.10.2011

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ

मुख्यमंत्री ने दिया सचिवालय कर्मियों को दीपावली का तोहफा
सचिवालय कर्मियों की स्पेशल-पे हुई दोगुनी
सचिवालय कर्मियों में हर्ष की लहर, संघ ने जताया राज्य सरकार का आभार

जयपुर, 13 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामस्वरूप विश्नोई की मांग पर वर्षों से लम्बित स्पेशल-पे को दोगुनी करने के आदेश जारी कर दिये है। उल्लेखनीय है कि सचिवालय कर्मियों की स्पेशल-पे बढ़ोतरी की मांग कई वर्षों से लम्बित चली आ रही थी।
संघ के महामंत्री शिवशंकर अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के सकारात्मक नज़रिये ने कर्मचारियों की इस मांग को पूरा किया है,जिससे पूरे सचिवालय में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई। कर्मचारियों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
संघ के अध्यक्ष रामस्वरूप विश्नोई ने स्पेशल-पे में इस वृद्धि हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

(योगेश कुमार मिश्रा)
संयुक्त मंत्री
संलग्न ः वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश की प्रति।
---