Monday 26 September 2011

पदोन्नति में आरक्षण मामला-सरकारी हठधर्मिता का विरोध - कर्मचारियों द्वारा मनाया गया ’’सरकार से कुट्टी, आरक्षितों से संवाद’’ दिवस


क्रमांकः-रा.स.क.सं/प्रे.वि./2011-12/               दिनांक  26.09.2011

प्रेस विज्ञप्ति

पदोन्नति में आरक्षण मामला-सरकारी हठधर्मिता का विरोध
कर्मचारियों द्वारा मनाया गया ’’सरकार से कुट्टी, आरक्षितों से संवाद’’ दिवस 

जयपुर, 26 सितम्‍बर। राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, रामस्वरूप विश्‍नोई ने बताया कि सरकार से पदोन्नति में आरक्षण बन्द करने के न्यायिक निर्णय को क्रियान्वित कराने, माननीय न्यायपालिका की बार-बार अवमानना किये जाने तथा सामान्य जन-जागरण के उद्देश्य से दिनॉंक 26.9.2011 को सचिवालय में  ''सरकार से कुट्टी, आरक्षितों से संवाद'' दिवस आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज करवाया तथा कार्यालयों में उपस्थिति देकर पेन-डाउन स्ट्राइक भी रखी, साथ ही आरक्षित वर्ग के अगड़े कर्मचारियों को पुष्प/पुष्प-हार दे कर अनुरोध किया गया कि वे वास्तविक पिछड़ों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखने के लिए स्वयं को पीढ़ी दर पीढ़ी पिछड़ा बनाये रखने की जिद छोड़ें।

(शिवशंकर अग्रवाल)
महामंत्री

Wednesday 14 September 2011

सचिवालय परिसर में युनिक आई.डी. शिविर

जयपुर, 14 सितम्बर। राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के सौजन्य से विगत दिनांक 05.09.2011 से सचिवालय परिवार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिजनों हेतु युनिक आई.डी. कार्ड बनवाये जाने का शिविर चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक लगभग 6000 से अधिक व्यक्तियों के कार्ड बनाये जा चुके हैं। सचिवालय कर्मचारियों संघ के अध्यक्ष  रामस्वरूप  विश्नोई ने बताया कि यह शिविर काफी सफल रहा है एवं सचिवालय परिवार एवं परिसर में कार्यरत अधिकारियों ने इस शिविर का पूरा लाभ उठाया है। शिविर में यू.आई.डी. कार्ड बनवाने वालों की संख्या एवं उत्साह को देखते हुए शिविर की अवधि दिनांक 16.09.2011 से आगे बढ़वाने हेतु भी संघ विचार कर रहा है।
      आज शिविर में राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त श्री सी.के. मैथ्यू, अतिरिक्त मुख्य सचिव, विकास श्री बी.बी. मोहन्ती सहित अनेक उच्च अधिकारियों ने अपने यू.आई.डी. कार्ड बनवाये। संघ प्रशासनिक एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ी ऎसी और भी लाभप्रद गतिविधियां सचिवालय परिसर में आयोजित करवाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा।
---