Tuesday 20 December 2011

माननीय श्री वीरेन्द्र बेनीवाल, गृह एवं यातायात राज्यमंत्री शासन सचिवालय परिसर में 20.12.2011 (मंगलवार) को प्रात: 11.00 बजे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के ऑनलाईन आरक्षण काउन्टर का लोर्कापण करने के बाद एक टिकट बुक कर सम्बन्धित व्यक्ति को अपने हाथों से टिकट प्रदान करते हुए।

शासन सचिवालय में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के आनलाईन आरक्षण काउन्टर का लोकार्पण सम्पन्न

क्रमांकः-रा.स.क.सं/प्रे.वि./2011-12/                                                  दिनांक 20.12.2011

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ

शासन सचिवालय में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
के आनलाईन आरक्षण काउन्टर का लोकार्पण सम्पन्न

      जयपुर, दिनांक 20.12.2011 (मंगलवार)। राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामस्वरूप विश्नोई ने बताया कि संघ की मांग पर शासन सचिवालय परिसर में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के ऑनलाईन आरक्षण काउन्टर का लोर्कापण दिनांक 20.12.2011 को प्रातः 11.00 बजे माननीय श्री वीरेन्द्र बेनीवाल, गृह एवं यातायात राज्यमंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉ0 मंजीत सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, रा0रा000निगम थे। इस अवसर पर रोडवेज के अनेक अधिकारी भी मौजूद थे।
संघ के अध्यक्ष श्री विश्नोई एवं कार्यकारिणी द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि महोदय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने संघ को इस कार्य हेतु बधाई देते हुए सचिवालय परिसर में रेल्वे आरक्षण काउन्टर स्थापित किये जाने में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। आनलाईन आरक्षण काउन्टर स्थापित होने से लगभग 10,000 अधिकारी/कर्मचारी लाभान्वित होंगे। माननीय मंत्री द्वारा उद्घाटन करते हुए एक टिकट बुक कर सम्बन्धित व्यक्ति को अपने हाथों से टिकट प्रदान किया।
           
    (राजेश सिंह यादव)
 सयुंक्त महामंत्री एवं प्रवक्ता
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान सम्पादक महोदय
--------------

Monday 19 December 2011

शासन सचिवालय में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के आनलाईन आरक्षण काउन्टर का लोकार्पण




क्रमांकः-रा.स.क.सं/प्रे.वि./2011-12/            दिनांक 19.12.2011

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ

शासन सचिवालय में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
के आनलाईन आरक्षण काउन्टर का लोकार्पण

      जयपुर, दिनांक 19.12.2011 (सोमवार)। राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की मांग पर राज्य सरकार द्वारा शासन सचिवालय परिसर में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का आनलाईन आरक्षण काउन्टर स्थापित किया जा रहा है। सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री रामस्वरूप विश्नोई ने बताया कि इस आरक्षण काउन्टर का लोकार्पण दिनांक 20.12.2011 (मंगलवार) को प्रातः 11.00 बजे शासन सचिवालय में माननीय श्री वीरेन्द्र बेनीवाल, गृह एवं यातायात राज्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉ. मंजीत सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम होंगे।
संघ द्वारा आनलाईन आरक्षण काउन्टर स्थापित किये जाने में सहयोग हेतु माननीय गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, माननीय मुख्य सचिव महोदय, राजस्थान सरकार, प्रमुख शासन सचिव महोदय, कार्मिक विभाग, शासन उप सचिव, कार्मिक (ख) विभाग, पंजीयक, शासन सचिवालय एवं रोड़वेज प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

(राजेश सिंह यादव)
सयुंक्त महामंत्री एवं प्रवक्ता

सादर प्रकाशनार्थ -
श्रीमान सम्पादक महोदय,
      ---------------------------


Monday 17 October 2011

मिशन 72 के कार्यक्रम को दिया समर्थन

क्रमांकः-रा.स.क.सं/प्रे.वि./2011-12/              दिनांक  17.10.2011

प्रेस विज्ञप्ति

मिशन 72 के कार्यक्रम को दिया समर्थन

      जयपुर, 17 अक्टूबर। राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामस्वरूप विश्नोई के नेतृत्व में सैंकडों सचिवालय कर्मियों द्वारा मिशन-72 के आक्रोश दिवस कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया। मिशन-72 द्वारा आज सचिवालय के पिछले गेट पर माननीय न्यायालय के निर्णयों की पालना किये जाने के समर्थन में दोपहर में आक्रोश दिवस मनाये जाने का आह्वान किया गया था। लंच समय के दौरान विश्नोई के नेतृत्व में कर्मचारी सचिवालय परिसर में एकत्रित हुए तथा मौन जुलूस के रूप में सचिवालय के पिछले गेट पर पहुॅचे और माननीय न्यायालय के निर्णय को लागू करने की मांग की।

(मनोज कुमार मित्तल)
मंत्री
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान सम्पादक महोदय
-------------------------

Thursday 13 October 2011

मुख्यमंत्री ने दिया सचिवालय कर्मियों को दीपावली का तोहफा - सचिवालय कर्मियों की स्पेशल-पे हुई दोगुनी - सचिवालय कर्मियों में हर्ष की लहर, संघ ने जताया राज्य सरकार का आभार - 13.10.2011

क्रमांकः-रा.स.क.सं/प्रे.वि./2011-12/                             दिनांक 13.10.2011

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ

मुख्यमंत्री ने दिया सचिवालय कर्मियों को दीपावली का तोहफा
सचिवालय कर्मियों की स्पेशल-पे हुई दोगुनी
सचिवालय कर्मियों में हर्ष की लहर, संघ ने जताया राज्य सरकार का आभार

जयपुर, 13 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामस्वरूप विश्नोई की मांग पर वर्षों से लम्बित स्पेशल-पे को दोगुनी करने के आदेश जारी कर दिये है। उल्लेखनीय है कि सचिवालय कर्मियों की स्पेशल-पे बढ़ोतरी की मांग कई वर्षों से लम्बित चली आ रही थी।
संघ के महामंत्री शिवशंकर अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के सकारात्मक नज़रिये ने कर्मचारियों की इस मांग को पूरा किया है,जिससे पूरे सचिवालय में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई। कर्मचारियों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
संघ के अध्यक्ष रामस्वरूप विश्नोई ने स्पेशल-पे में इस वृद्धि हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

(योगेश कुमार मिश्रा)
संयुक्त मंत्री
संलग्न ः वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश की प्रति।
---



Monday 26 September 2011

पदोन्नति में आरक्षण मामला-सरकारी हठधर्मिता का विरोध - कर्मचारियों द्वारा मनाया गया ’’सरकार से कुट्टी, आरक्षितों से संवाद’’ दिवस


क्रमांकः-रा.स.क.सं/प्रे.वि./2011-12/               दिनांक  26.09.2011

प्रेस विज्ञप्ति

पदोन्नति में आरक्षण मामला-सरकारी हठधर्मिता का विरोध
कर्मचारियों द्वारा मनाया गया ’’सरकार से कुट्टी, आरक्षितों से संवाद’’ दिवस 

जयपुर, 26 सितम्‍बर। राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, रामस्वरूप विश्‍नोई ने बताया कि सरकार से पदोन्नति में आरक्षण बन्द करने के न्यायिक निर्णय को क्रियान्वित कराने, माननीय न्यायपालिका की बार-बार अवमानना किये जाने तथा सामान्य जन-जागरण के उद्देश्य से दिनॉंक 26.9.2011 को सचिवालय में  ''सरकार से कुट्टी, आरक्षितों से संवाद'' दिवस आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज करवाया तथा कार्यालयों में उपस्थिति देकर पेन-डाउन स्ट्राइक भी रखी, साथ ही आरक्षित वर्ग के अगड़े कर्मचारियों को पुष्प/पुष्प-हार दे कर अनुरोध किया गया कि वे वास्तविक पिछड़ों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखने के लिए स्वयं को पीढ़ी दर पीढ़ी पिछड़ा बनाये रखने की जिद छोड़ें।

(शिवशंकर अग्रवाल)
महामंत्री

Wednesday 14 September 2011

सचिवालय परिसर में युनिक आई.डी. शिविर

जयपुर, 14 सितम्बर। राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के सौजन्य से विगत दिनांक 05.09.2011 से सचिवालय परिवार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिजनों हेतु युनिक आई.डी. कार्ड बनवाये जाने का शिविर चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक लगभग 6000 से अधिक व्यक्तियों के कार्ड बनाये जा चुके हैं। सचिवालय कर्मचारियों संघ के अध्यक्ष  रामस्वरूप  विश्नोई ने बताया कि यह शिविर काफी सफल रहा है एवं सचिवालय परिवार एवं परिसर में कार्यरत अधिकारियों ने इस शिविर का पूरा लाभ उठाया है। शिविर में यू.आई.डी. कार्ड बनवाने वालों की संख्या एवं उत्साह को देखते हुए शिविर की अवधि दिनांक 16.09.2011 से आगे बढ़वाने हेतु भी संघ विचार कर रहा है।
      आज शिविर में राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त श्री सी.के. मैथ्यू, अतिरिक्त मुख्य सचिव, विकास श्री बी.बी. मोहन्ती सहित अनेक उच्च अधिकारियों ने अपने यू.आई.डी. कार्ड बनवाये। संघ प्रशासनिक एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ी ऎसी और भी लाभप्रद गतिविधियां सचिवालय परिसर में आयोजित करवाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा।
---

Tuesday 16 August 2011

शासन सचिवालय में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया


क्रमांकः-रा.स.क.सं/प्रे.वि./2011-12/                       दिनांक 16.8.2011

प्रेस विज्ञप्ति

शासन सचिवालय में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया

जयपुर, दिनांक 15.8.2011, राजस्थान सरकार एवं राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह सचिवालय परिसर में पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री अशोक गहलोत, माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया एवं परेड़ की सलामी ली। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री एस. अहमद, मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार का संघ के अध्यक्ष श्री रामस्वरूप विश्नोई एवं उनकी कार्यकारिणी तथा संघ के पूर्व अध्यक्षगणों द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति एवं राजस्थानी लोक कला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
संघ के अध्यक्ष श्री रामस्वरूप विश्नोई ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव महोदय से अपने सम्बोधन में सचिवालय कर्मचारियों की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त करनेय विशेष वेतन को प्रतिशत के आधार पर करनेय शासन सचिवालय के कर्मचारियों हेतु जेडीए/हाऊसिंग बोर्ड की आवासीय योजना लानेय मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नियमित वेतन श्रृंखला एवं मेडिकल बिलों के पुनर्भरण को पुनः बहाल करने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कलाकारों को दी जाने वाली राशि में वृद्धि करने आदि मांगों को पूरा किये जाने का अनुरोध किया। इसके साथ-साथ छठे वेतन आयोग में केन्द्रीय सचिवालय के अनुभागाधिकारी एवं सहायक को देय ग्रेड-पे के अनुरूप राज्य सचिवालय के कार्मिकों को देय ग्रेड-पे भी संशोधित करने की मांग की।
संघ के महामंत्री शिवशंकर अग्रवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने अपने उद्बोघन में मुख्यमंत्री सहायता कोष से सांस्कृतिक समारोह के लिए दी जाने वाली राशि 50,000/- रूपये को बढ़ाकर 1,00,000/- रूपये करने तथा सचिवालय कर्मचारियों के लिए जेडीए आवासीय योजना की घोषणा की जिसके लिए संघ माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव महोदय का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।
समारोह में प्रमुख सचिव, मा0 मुख्यमंत्री महोदय, प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग, शासन उप सचिव, कार्मिक (ख-1) विभाग एवं बड़ी संख्या में सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
                                                                
(राजेश सिंह यादव)
सयुक्त महामंत्री एवं प्रवक्ता
सादर प्रकाशनार्थ -
श्रीमान सम्पादक महोदय,
------------------------- 

Thursday 28 July 2011


क्रमांकः-रा.स.क.सं/प्रे.वि./2010-11/           दिनांक   28.07.2011

प्रेस विज्ञप्ति

माननीय  उच्च  न्यायालय  द्वारा  राजकीय  सेवाओं  में
पदोन्नति में आरक्षण मामले में दिये गये निर्णय बाबत

      राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, रामस्वरूप विश्नोई एवं महामंत्री शिवशंकर अग्रवाल ने दिनांक 28.7.2011 को राजकीय सेवाओं में पदोन्नति में आरक्षण मामले में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय का स्वागत किया है एवं शीघ्र निर्णय को लागू करने की मांग की है।
संघ के प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि कल ही संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य सचिव महोदय से मिलकर पदोन्नति में आरक्षण के सम्बन्ध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को शीघ्र लागू करने में मांग की थी।

  (राजेश यादव)
   संयुक्त महामंत्री एवं प्रवक्ता
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान सम्पादक महोदय
     -----------------------

Wednesday 27 July 2011

पदोन्नति में आरक्षण मामले में निर्णय को लागू कराने की मांग

क्रमांकः-रा.स.क.सं/प्रे.वि./2010-11/                 दिनांक 27.07.2011

प्रेस विज्ञप्ति
पदोन्नति में आरक्षण मामले में निर्णय को लागू कराने की मांग
      जयपुर, 27 जुलाई, 2011. पदोन्नति में आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णय को शीघ्र लागू करवाने हेतु राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, रामस्वरूप वि6नोई के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने आज दिनांक 27.7.2011 को मुख्य सचिव महोदय से मिलकर इस बारे में एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के अनुसार पदोन्नति में आरक्षण मामले में सभी पक्षों द्वारा प्रस्तुत अंतरिम अपीलें एवं स्थगन निरस्त कर दिये हैं और भटनागर समिति की रिपोर्ट का भी इस सारी कार्यवाही से कोई ‘‘कनेक्शन’’ नहीं बताया है। फलस्वरूप अब माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय दिनांक 5.2.2010 और माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय दिनांक 7.12.2010 को लागू करने में कोई न्यायिक अवरोध नहीं है।
      संघ के अध्यक्ष विश्नोई ने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव से मांग की है कि सचिवालय के विभिन्न संवर्गों के पदों पर पदोन्नतियां काफी समय से नहीं हो रही है जिसके कारण यहां के कर्मचारी बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत हो रहे हैं। अपने लम्बे सेवाकाल के उपरान्त बिना पदोन्नत हुए सेवानिवृत होना काफी पीड़ादायक है और इससे यहां के सभी वर्गों के अधिकारियों/कर्मचारियों में कुण्ठा एवं असंतोष व्याप्त है। यह स्थिति लम्बे समय से बने रहने के कारण राजकार्य भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अतः व्यापक राज्य हित में इस निर्णय को शीघ्रातिशीघ्र लागू करवावें।
      प्रतिनिधिमण्डल में भूतपूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, बी.एन. श्रीवास्तव, रामनिरंजन गौड़, शंकर सिंह मनोहर, के साथ संघ कार्यकारिणी के पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा, राजेश सक्सैना, सतीश शर्मा, बनवारी लाल, मन मोहन गौड़, शिवजीराम जाट, राजेश यादव, धर्मेन्द्र माथुर, एन.के. सैनी, मुकेश कुमार शर्मा, अब्दुल गफ्फार, अशोक जायसवाल, मुकेश गौड, प्रेम कुमार सैन, अनुराग हरित, दलजीत सिंह, सुनील शर्मा, संजय टिंकर, शिव कुमार सैनी आदि शामिल थे।

(राजेश यादव)
संयुक्त महामंत्री एवं प्रवक्ता
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान सम्पादक महोदय,
      --------------